Face Se Aayushman Card Kaise Bnaye:
प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपना फेस दिखा कर के आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं! और पांच लाख रूपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
प्यारे दोस्तों यदि आप का नाम 2011 की जनगरणा लिस्ट में है! तो आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से सिर्फ फेस दिखा कर के आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं! Ministry of Health and Family Welfare, Government of India ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना को लांच किया है! और इसी के भीतर आयुष्मान कार्ड को भी लांच किया गया है!
Health insurance of Rs 5 lakh will be available – Benefits of Ayushman card?
आप को बता दें की इस योजना के भीतर उन को ही लाभ दिया जायेगा! जिन का नाम SECC 2011 में है! इस कार्ड के माध्यम से आप प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज किसी भी अस्पताल में करवा सकते हैं! इस कार्ड का लाभ परिवार का कोई भी सदस्य उठा सकता है! किसी भी आयु का व्यक्ति इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं!
AYUSHMAN MITRA FREE COURSE ONLINE APPLY आयुष्मान मित्र फ्री आईडी और ट्रेनिंग शुरू
Who can get Ayushman’s card made?
हमारे देश के वह सभी परिवार जिन का नाम SECC लिस्ट में है! वह सभी परिवार इस योजना के भीतर लाभ उठा सकते हैं! गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
Important Documents For Ayushman Card
- आधार कार्ड
- Mobile Number
- आयुष्मान कार्ड का आईडी पासवर्ड
- Aadhar card
- Mobile Number
- Ayushman card id password
How To Apply For Face Ayushman Card
- सबसे पहले आपको इसका Official App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा!
- इसमें आप को लॉग इन का विकल्प मिलेगा!
- जिस के ऊपर क्लिक कर के लॉग इन करना होगा!
- इस के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा! जिस में आप को ओपेरटर वाले बटन को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आप को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा!
- फिर प्रोसेस के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप की स्क्रीन पर User Details Not Found का Error आएगा!
- अब इसमें आप को ऑफिसियल वेबसाइट- https://setu.pmjay.gov.in/setu पर जाना होगा!
- और वहां से रजिस्ट्रेशन करना होगा!
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको दोबारा मोबाइल नंबर डालना होगा!
- इस के बाद आप को आधार नंबर डालना होगा!
- अब आप को नीचे दो आप्शन मिलेंगे मोबाइल OTP और फेस का!
- यहाँ पर आपको फेस वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको अपना फेस दिखाना होगा!
- अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- जिसे आपको OTP बॉक्स में डालना होगा!
- फिर आप को अपना एक Password बनाना होगा!
- इसके बाद आप को आयुष्मान कार्ड डाउनलोड का एक विकल्प दिखेगा!
- यहाँ से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!