google.com, pub-1495071193253777, DIRECT, f08c47fec0942fa0 4 Crore Kisano Ko PM Kisan Yojana ki 12th kist Kyu nahi mili

Ads Area

4 Crore Kisano Ko PM Kisan Yojana ki 12th kist Kyu nahi mili

 4 Crore Kisano Ko PM Kisan Yojana ki 12th kist Kyu nahi mili



एक गलती की वजह से 4 करोड़ क‍िसानों को नहीं हुआ PM Kisan किस्त भुगतान*


*PM किसान - 12 वी किस्त किसानो के खाते मे

4 Crore Kisano Ko PM Kisan Yojana ki 12th kist Kyu nahi mili

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है इस बार दिनांक 17 Oct 2022 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा PM Kisan Yojana ki 12th Kist किसानो के खातों में ट्रान्स्फ़र की है! किंतु ऐसे में लगभग 4 हज़ार करोड़ किसान ऐसे है! जिनको कुछ छोटी छोटी ग़लतियों की वजह से PM Kisan Yojana ki 12th Kist नहीं मिल पायी है! तो अगर आप भी एक Kisan है तो आप नीचे बताए तरीक़े से पता कर सकते है की आपको 12th किस्त का पेमेंट हुआ है या नही और अगर नाहीं हुआ है! तो आपको आगे क्या करना है और कैसे आपको पेमेंट मिलेगा!

PM Kisan 12th Kist Helpline Number


इन किसानों को नहीं मिलेंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपये

PM Kisan Samman Yojana 12th kist (PM Kisan Yojana 12th Installment) के तहत किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं. अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 11किस्त आ चुकी है! PM Kisan Scheme  के तहत सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए सीधे उनके खाते में सलाना 6 हजार रुपये भेजती है! लेकिन कई बार आवेदन में हुई गलतियों की वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है.

क्यों अटक जाते हैं पैसे?

  • पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana Benefits) के तहत केंद्र सरकार के पास करोड़ों आवेदन आते हैं लेकिन, इनमें कई तरह की गलती भी होती है जिसकी वजह से किसानों की किस्त रुक जाती है. इसमें बैंक डिटेल से लेकर टायपिंग तक की गलतियां होती है. कई बार नाम गलत हो जाते हैं और कई बार डिटेल आधार कार्ड से मैच नहीं करता है.
  • 5% किसानो का भौतिक सत्यापन
  • और PM Kisan Ekyc ना होने पर भी किसानो को 12th kist ka bhugtan नहीं किया गया है!

कौन-कौन सी हो सकती हैं गलतियां

– किसान फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे.
– जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें.
– अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है.
– अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.
– हाल ही में, बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा.

ऐसे सुधारें गलतियां

1. गलतियों को सुधारने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें.
3. यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.
5. अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.


More CSC Services 


1. E-Shram Card Payment Check Kaise kare click here 1

2. E-Shram Card details click here 2

3. E-Shram Card full details click here 3

4. E-Shram Card details click here 4



Contact


Atul Kushwaha Csc Vle 
 
K-169 Gali No-44 Sadat Pur Extn,
 Near by Delhi Police Training School,
   Karawal Nagar    Delhi :- 110090 
 email:- csc110090@gmail.com  

   India :- +91 82 851 60 852
Office :- +91 82 854 634 18

       website :- https://cscvl.business.site/

Post a Comment

0 Comments

Translate