How To Open Aadhaar Card Agency From CSC Free of Cost
दोस्तों आप अगर Aadhaar Card Agency open करना चाहते है! तो CSC (Common Service Center) के माध्यम से आप New Aadhaar Card Agency (How To Open Aadhaar Card Agency) Open कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि कैसे CSC के माध्यम से आधार कार्ड एजेंसी कैसे open करें!
How To Open Aadhaar Card Agency From CSC
अगर आप Aadhaar Card Center open करना चाहते है! और आपकी स्थिति अभी कुछ अच्छी नहीं है! अभी की स्थिति में Aadhaar Card Center खोलना काफी मुश्किल है! लेकिन अगर आप एक CSC Vle है! तो आपके पास आधार कार्ड एजेंसी open करने का बहुत ही अच्छा मौका है! जैसा कि आप सभी जानते है! कि आधार कार्ड बनाने वाली संस्था Unique Identification Authority of India ने Agency open करने के लिए एक नियम जारी किया था! जिसमे UIDAI ने बताया था! कि Aadhaar Card Agency या तो सरकारी परिसर में या तो किसी Bank के परिसर में open किया जाएगा!
अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण सहित पूरी जानकारी
लिपि ( हिंदी व्याकरण ) परिभाषा, प्रकार और उदाहरण
Aadhaar Center CSC Registration कैसे करें
CSC Aadhaar Card Agency CSC के माध्यम से मिलने का प्रोसेस प्रारंभ हो गया है! अभी कुछ दिनों पहले UIDAI के द्वारा CSC को Service देने की मान्यता भी मिल गयी है! जिसके तहत CSC पहले जैसे फिर से Aadhaar Enrollment और Aadhaar Update का काम अपनी निजी सेंटर द्वारा कर पाएगा!
CSC के CEO का एक बड़ा फैसला
दोस्तों सीएससी के सीईओ ने एक बड़ा फैसला लिया! CSC के CEO Dr. Dinesh Tyagi ने UIDAI के नियम के अनुसार ही CSC कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा Aadhaar Card Agency उपलब्ध करवाएंगे!
CSC बनने जा रही है अब बैंक परिसर
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि Common Service Center ने BANK BC बैंक के साथ एक नया समझौता किया है! इस समझौते के अनुसार हर एक Common Service Center के Vle को Bank BC का CSP बनाया जाएगा! जो कॉमन सर्विस सेंटर एक बैंकिंग परिसर बन चुकी है! और यहाँ पर UIDAI का यह कहना है! कि Aadhaar Card की Agency वह Bank Complex में ही देगी! CSC Aadhaar Agency वही CSC Vle ले पाएगा! जिस CSC Vle के पास Bank BC ya koi bhi Bank BC HO का CSP होगा!
CSC Aadhaar UCL Software Registration Highlights
Scheme Name | CSC Aadhaar Enrollment Agency |
Launched By | CSC and UIDAI |
Status | Active |
Service Name | CSC Aadhaar UCL Registration |
UCL Registration Process | Click Here |
CSC Aadhaar UCL Registration Link | Click Here |
Hdfc Bank CSP कैसे लें
दोस्तों यदि आप HDFC Bank CSP लेना चाहते है! तो इसके लिए सबसे पहले आपको CSC बैंक मित्र के लिए आवेदन करना होगा! आवेदन करने के लिए आपके पास IIBF Certificate होना आवश्यक है! IIBF Certificate लेने के लिए आपको सबसे पहले IIBF Portal पर अपना आवेदन करना होगा! फिर आपको इसका एग्जाम पास करना होगा! Exam पास करने के बाद ही आपको यह Certificate मिल पाएगा! जब यह सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा! तब आपको HDFC CSP भी मिल जाएगी!
CSC से hdfc CSP कैसे लें
आपको सबसे पहले अपने District Manager से संपर्क करना होगा! और उनको बताना होगा! कि आप HDFC बैंक की CSP लेना चाहते है! डिस्ट्रिक्ट मेनेजर के द्वारा आपका एक जीरो बैलेंस करंट अकाउंट खोला जाएगा! जब आपका करंट अकाउंट खुल जाएगा! तब आप अपना एक्टिवेशन प्रोसेस कम्पलीट कर HDFC Bank की CSP अपने Common Service Center पर शुरू कर पाओगे! HDFC Bank की जो करंट अकाउंट खुलेगी! वह आपको केवल District Manager के द्वारा ही Open करवाना होगा!
Aadhar SEVA Kendra CSC UCL Registration
CSC AADHAAR UPDATE CENTER UCL REGISTRATION PROCESS FOR CSC VLE :- Vist Here
CSC से आधार कार्ड एजेंसी कैसे खोलें
दोस्तों जैसा कि आपको अब तक आप जान गए होंगे है! कि Banking Complex में Aadhaar Card का Work चालू होना है! और आपके पास अब एक Bank Complex भी है! आने वाले Time में CSC Aadhaar Agency इन ही CSP के अंदर Open की जाएगी!
CSC Aadhaar Center Requirements
- Pan Card
- UIDAI Certificate
- IIBF BANK Certificate
- Aadhaar Card
- Laptop
- Printer
- Iris Scanner
- Fingerprint Scanner
- CCTV
- One Toilet
- GPS Tracker
- One Govt Verifier
CSC Vle का होगा दोगुना फायदा
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आने वाले समय में आपको इससे बहुत फायदा होगा है! पहला आपके पास एक बैंक की CSP होगी! और Aadhaar Card Agency से आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है!