Voter Id Card me Mobile Number Link Kaise Kare
Voter Id Card me Mobile Number Link Kaise Kare: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! वोटर कार्ड के बारे में अगर आप एक वोटर कार्ड धारक है! और अगर आप अपने वोटर कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है! , अगर आप अपने Voter Card में आप आधार कार्ड Link करवाना चाहते है! साथ ही इसके अलावा अगर आप अपने वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी में सुधार करना चाहते है! तो अब आप खुद से Online के माध्यम से इन सभी कामों को कर सकते है! आपको इसके लिए अपने फोन में बस एक Application Download करना होगा! जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से इन सभी कामों को कर सकते है!
How to link mobile number to voter card
अब आप घर बैठे Online के माध्यम से खुद से अपने Voter Card में अपना Mobile Number Update कर सकते है! यह सब आप एक App के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते है! इसके माध्यम से आप अपने Voter Card में अपना Aadhar Card भी लिंक कर सकते है! साथ ही अगर आपके वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई है! तो उसे भी आप इस App के माध्यम से Update कर सकते है!
How to Link Mobile Number to Voter Card
- सबसे पहले आपको Play Store से Voter Helpline App Download करना होगा!
- इस App को Download करने के बाद आपको इसे Open करना होगा!
- जहाँ आपको इसका Home Page मिलेगा!
- इसमें आपको एक Mobile Number माँगा जायेगा!
ध्यान दें: आप जिस भी मोबाइल नंबर को वोटर कार्ड से लिंक करना चाहते है! उसी मोबाइल नंबर को आपको वहां डालना होगा!
- इसके बाद आपको अपना Voter Id Card Number डालना होगा!
- फिर आपके सामने आपके Voter Card की सभी जानकारी खुलकर आएगी!
- आपको अपने Voter Card की जानकारी का सही प्रकार से जांच करना होगा!
- इसके बाद आपको Next पर Click करना होगा!
- जहाँ आपको बहुत सारे Option मिलेंगे!
- यहाँ आपको Mobile Number Update के Option पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा!
- जिसका इस्तेमाल आपने पहले किया था!
- फिर आपको Done पर Click कर देना है!
- इसके बाद आपको इसका एक Print Out निकाल कर अपने पास रखना होगा!
How To Open Aadhaar Card Agency From CSC Free of Cost