google.com, pub-1495071193253777, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Udyam Registration Kaise Kare csc vle MSME`s

Ads Area

Udyam Registration Kaise Kare csc vle MSME`s

Udyam Registration Kaise Kare how do csc vle Udyam Registration with MSME`S



Udyam Registration Kaise Kare: अगर आप एक व्यवसायी है! और आपने अभी तक MSME Udyam Registration नहीं करवाया है! जो जल्द से जल्द कर लें! और जिन भी लोगों ने पहले से ही Udyog Aadhaar Registration करवा लिया है! तो उन्हें भी दोबारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर Register करवाना होगा!

Udyam Registration

Ministry Of Micro Small Medium Enterprises ने उद्योग आधार को उद्यम कर दिया है! अब आपको उद्यम पोर्टल पर जाना होगा! कोई भी ऑनलाइन उद्योग आधार सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए एक बात यह जान ले! कि जिनके पास UAN Number पहले से है! उनको भी उद्यम के पोर्टल पर जाकर दोबारा अपने उद्योग आधार नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा! सभी New MSMEs को भी उद्यम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा! नाकि Udyog Aadhaar Registration उद्योग आधार अब बंद हो चुका है! जिसके फलस्वरूप उद्यम आया है! 

Documents For Udyam Registration

  • Aadhar Number.
  • pan card number
  • Bank Account से सम्बंधित जानकारी 
  • GST से संबंधित जानकारी 
  • किसी भी प्रकार का Document Upload नहीं करना पड़ेगा 
  • जिनके पास उद्योग आधार मेमोरेंडम पहले से है! उन्हें फिर से उद्यम पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा!

यह भी देखें: (CSC PLV) Gram Panchayat Wise CSC Tele Law PLV Vacancy List



New Udyam Registration Process

आप सभी को बता दें कि नीचे दिए गए Registration Process सिर्फ New MSME के लिए है! जिन्होंने कभी भी उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है! अगर आप New Enterprise है! तो नीचे दिए Steps को Follow करके अपना Udyam Registration फ्री में कर लें! 


  • और इसके बाद ”For New Enterpreneurs Who are not registered yet as MSME” ऑप्शन पर Click करें!
  • Online Udyam Registration Form खुल जाएगा! अब आपको अपना 12 अंक का आधार नंबर और उद्यमी का नाम भरना होगा!
  • Details भर देने के बाद ”Validate & Generate OTP” पर क्लिक करें!
  • अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP भेजने के लिए!
  • आपके Aadhaar Linked Mobile Number पर OTP जाएगा! ध्यान से OTP को ”Enter One Time Password (OTP) के नीचे भरें और ”Validate” बटन पर Click करें!
  • OTP Submit करने के बाद यह मैसेज Computer Screen पर दिखाया जाएगा! ”Your Aadhaar has been Validated Successfully. You can continue Udyam Registration Process” यह तभी आपको दिखाई देगा जब आप आपने सही OTP भरा होगा!
  • अब सही ”Type Of Organisation” चुने इसमें आपको कई Option मिलेंगे! लेकिन आपको वही सेलेक्ट करना है! जो आपको बिजनेस के लिए है!
  • Type Of Organisation सेलेक्ट करने के बाद अपना या Organisation का Pan Card Number दें! और ”Pan Validate” बटन पर Click करें!
  • Pan Card Validation सफल हो जाने के बाद नीचे Scroll करें! और अपना Mobile Number और Email Id भरें! 

ध्यान दें: उद्यमी का नाम Pan Card से अपने आप ले लेगा! उद्यम का नाम और प्लांट लोकेशन GST वेरिफिकेशन के बाद आपने आप Update हो जाएगी! 

  • ऑफिसियल पता के नीचे अपने ऑफिस का पूरा पता टाइप करें और पिछले EM2/UAM पंजीकरण संख्या को ”N/A” रहने दें!
  • स्टेटस ऑफ एंटरप्राइज के नीचे बिजनेस रजिस्ट्रेशन डेट दें! और बिजनेस शुरू हुआ है! कि नहीं बताने के लिए Yes या No ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें! अगर नहीं किया है! तो आपको बिजनेस शुरू करने के तिथि देना होगा!
  • Bank विवरण के नीचे अपने एंटरप्राइज का खाता नंबर, बैंक का नाम और IFSC Code दें!
  • अब ”Major Activity Of Unit/ इकाई का प्रमुख गतिविधि” के नीचे Manufacturing या Services को अपने बिजनेस नेचर के मुताबिक सेलेक्ट करें! 
  • मेजर एक्टिविटी ऑफ यूनिट को फिर से सेलेक्ट करें और NIC 2 डिजिट, NIC 3 डिजिट और NIC 5 डिजिट कोड्स को सेलेक्ट करें और ”Add Activity” बटन पर क्लिक करें! ध्यान रहे NIC कोड्स बिजनेस के नेचर से मिलना चाहिए!
  • ”Number Of Persons Employed” के नीचे आपको बिजनेस में कितने Male और Female काम करते है!
  • नंबर 22 और 23 ऑप्शन को आपको अपने मन-मुताबिक़ Yes या No में जवाब देना है! डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर अपने आप फिल हो जाता है!
  • Last में आपको ”Submit & Get Final OTP” बटन पर क्लिक करना है! पुष्टिकरण के लिए आपको फिर ”Ok” ऑप्शन पर क्लिक करना है!
  • अब आपने अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है! कंप्यूटर स्क्रीन पर Udyam Registration Number प्रिंट होगा! Udyam Registration Certificate जेनेरेट करने के लिए OK करें! और Download कर लें! ”Print” बटन पर क्लिक करें!

More CSC Services 


1. E-Shram Card Payment Check Kaise kare click here 1

2. E-Shram Card details click here 2

3. E-Shram Card full details click here 3

4. E-Shram Card details click here 4



Contact


Atul Kushwaha Csc Vle 
 
K-169 Gali No-44 Sadat Pur Extn,
 Near by Delhi Police Training School,
   Karawal Nagar    Delhi :- 110090 
 email:- csc110090@gmail.com  

   India :- +91 82 851 60 852
Office :- +91 82 854 634 18

       website :- https://cscvl.business.site/

Post a Comment

0 Comments

Translate