Tata Digital Buys Stake in CSC
Tata Digital Buys Stake in CSC Grameen E-Store in 10 Crore: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आपके यह बहुत बढ़ी गुड न्यूज़ होने वाली है! और आपका आने वाला समय और बिजनेश दोनों बहुत तेजी से बढ़ने वाला है! क्यूंकि दोस्तों अगर आपको नहीं पता तो बताते चले की! Ministry of Electronics and Information Technology के स्वामित्व वाले! Common Service Center संस्था द्वारा संचालित CSC Grameen E store मोबाइल App पर अब देश के बड़े – बड़े उद्यिग पति व कंपनिया निवेश कर रही है! अभी हाल ही में Tata Sons Group के अधीन काम करने याली कंपनी TATA Digital ने CSC Grameen E store में 10 करोड़ रूपये की हिस्सेदारी खरीदी है!
अलंकार की परिभाषा, भेद, प्रकार और उदाहरण सहित पूरी जानकारी
HDFC Bank, Pepsi, Coco-Cola, Bharat Petroleum सहित बहुत सी कंपनियो ने दिखाई दिलचस्पी
तो दोस्तों केवल टाटा Group ही नहीं देश के नामी गामी बैंक व कंपनिया जैसे HDFC Bank, Pepsi, Coco Cola, Bharat petrolium आदि बहुत से कंपनी! भारत सरकार के आईटी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेण्टर की और से चलाये जा रहे! सी एस सी ग्रामीण स्टोर में निवेश करने अथवा हिस्सेदारी खरीदने की कोसिस कर रहे है! साथ ही Tata Digital को 10 करोड़ के निवेश के बाद CSC Grameen E Store के बोर्ड में स्थान मिल सकता है!
1,20,000 करोड़ रूपये हुआ CSC E Store का टर्नओवर
सी एस सी द्वारा संचालित CSC E Store Platform पर आज की तारीख तक देश के लगभग 1,20,000 ग्राम पंचायत और शहरी लोकेशन को कवर किया जा चूका है! और इस App के माध्यम से 120 करोड़ रूपये का बिजनेश मौजूदा समय में हो चूका है!
CSC ने बताया प्राप्त पूंजी का ऐसे करेंगे उपयोग
इस निवेश के साथ आधिकारिक रूप से CSC की तरफ से बताया गया! की इस नयी पूंजी का उपयोग CSC Grameen E Store Platform को पहले से ज्यादा और मजबूत बनाने में किया जायेगा! और इसके साथ ही देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में इसकी पहुच सुनिश्चित कर ग्रामीण लोगो को इसका लाभ दिया जायेगा!
CSC Super Market Business, CSC Mall की हो सकती है शुरुवात
दोस्तों जिस तरह देश की तमाम दिग्गज कंपनियों का निवेश CSC Grameen E Store को मिलता जा रहा है! और साथ ही आज के मार्किट में जो Trends चल रहा है! उसके हिसाब से Reliance digital ने अपना Offline Store, Amazon ने Amazon Offline Shopping Store आदि की शुरुवात की है! ऐसे में Tata Digital Group के स्वामित्व वाली Tatacliq व अन्य Company CSC Grameen E Store Super Market या CSC Grameen Shopping Mall खोलने के बारे में विचार कर सकती है! वैसे तो CSC E Store पूरी तरह से Vles द्वारा संचालित है! किन्तु यदि Vles निवेश न करने में सक्षम हो! तो ऐसे में CSC Tehsil/ District Level पर! पूर्णतयः CSC द्वारा संचालित CSC Super Market संचालित कर सकती है!
How To Apply For CSC Super Market Store
दोस्तों CSC Super Market खोलने के विषय में अभी तक CSC की तरफ से तो कोई official Announcement नहीं किया गया है! किन्तु जितने भी CSC Vle ऐसा सेटअप बना रहे है! वे अपने पैसे इन्वेस्ट कर अभी यह काम कर रहे है! किन्तु भविष्य में इन स्टोर को बढ़ावा देने के लिए ! CSC कुछ आर्थिक मदद या कुछ विशेष सुविधाए इन सेण्टर को प्रदान कर सकती है! किन्तु दोस्तों अगर आप वाकई CSC Super Market खोलने के इच्छुक है! तो आपको CSC Grameen E Store Distributor के लिए जरूर से Apply करना है! क्यूंकि इसके माध्यम से आप जितना भी माल खरीदोगे वो अगर आपके सेण्टर से नहीं बिकता तो आप दुसरे vles को भी बेच सकते हो!
Investment Required For CSC Super Market
दोस्तों अगर आप किसी शहर या कसबे में CSC e Store के माध्यम से Super Market जैसे कुछ खोलना चाहते है! तो आपको कम से कम 10-12 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा! और अगर आप गाँव लेवल का स्टोर खोलना चाहते है! तो आप को लगभग 4-5 लाख रूपये में भी काम चल सकता है!