google.com, pub-1495071193253777, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बैंक BC सखी जॉब | बैंक का सारा काम अब आपके पास | CSC VLE NEW SERVICES

Ads Area

बैंक BC सखी जॉब | बैंक का सारा काम अब आपके पास | CSC VLE NEW SERVICES


BC Sakhi Registration online

योजना के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। ताकि वह अपने ग्राम में ही इस पोस्ट के लिए चयनित हो कर बैंकिंग  सेवा प्रदान कर सकें। हर बैंक सखी को एक डिजिटल डिवाइस की भी जरूरत पड़ेगी। जिसके लिए बैंक द्वारा उन्हें 50000 रूपये की धनराशि भी प्रदान की जाएगी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधा के बारे में जागरूक किया जायेगा। ऐसे में बैंकिंग सखी ग्राम ग्राम जा कर लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में ज्ञान देंगी। व घर बैठे बैंक से संबंधित जरुरी कार्य भी हो सकेंगें।

बैंक द्वारा सखी को प्रत्येक लेन देन पर कमीशन भी देगा। वहीँ उन्हें निश्चित मासिक आय भी प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश BC सखी योजना 2022 के कार्य :

  • लोगों को घर बैठे लोन मुहैया करवाना
  • जनधन सेवाएं
  • लोन रिकवरी भी करवाना
  • स्वयं सहायता समूह के लोगों को बैंकिंग सेवा देना
  • बैंक खाते को घर से ही चलाना
  • घर घर जा खाते में धन जमा करवाना
  • जरूरत पड़ने पर खाते से निकास करवाना

BC Sakhi Yojana Uttar Pradesh

इस योजना के अनुसार दी जाने वाली आय :

  • चयन होने के पहले 6 महीने तक 4000 रूपये प्रति माह
  • बैंकिंग डिवाइस हेतु अतिरिक्त 50,000 रूपये बैंक द्वारा
  • हर लेन देन के लिए अलग से कमीशन
  • 6 महीने बाद आय कमीशन पर आधारित होगी।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। अगर आपको अपने खाते से पैसे चाहिए तो सखी की सहायता से घर बैठे आपको नकद रूपये मिल जायेंगे। उन्हें बैंक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह ग्रामीण वासियों के लिए भी बहुत लाभकारी योजना है।

Post a Comment

0 Comments

Translate